पंजाब 21 जून 2024* मां के प्रेमी का गुप्तांग व हाथ काटने वाले आरोपी को भेजा जेल।
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 21 जून (शर्मा/सोनू): गांव धर्मपुरा में मां के प्रेमी का गुप्तांग, हाथ व टांग काटने वाले आरोपी विक्रम उर्फ विक्की को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी अनुसार गांव धर्मपुरा में श्रवण सिंह नाम का व्यक्ति अपने प्रेमिका से मिलने घर पर पहुंचा। इतने में बेटे ने दोनों को बेटे विक्रम उर्फ विक्की ने नग्न अवस्था में देखा। विक्की ने तेजधार हथियार से श्रवण कुमार पर वार किया और उसका गुप्तांग व टांग काट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इस मामले में श्रवण कुमार के भाई सुभाष चंद्र पुत्र जगराज वासी धर्मपुरा के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 64, 17.6.24 भांदस की धारा 307, 326, 324 आईपीसी के तहत विक्रम उर्फ विक्की पुत्र गुरविंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि विक्की ने कई बार श्रवण कुमार को समझाया था कि उसकी मां का पीछा छोड़ दे लेकिन वह नहीं माना जिसके बाद विक्की ने इस घटना को अंजाम दिया।
फोटो : 5, जानकारी देती पुलिस, घायल व आरोपी।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*