पंजाब 20 फरवरी 2024* uअरूट जी महाराज चौक पर पानी की पाईप टूटी होने से लोग परेशान
आभा स्केयर में भी पानी पाईप लीक, सडक़ों को जमा हुआ पानी
अबोहर, 19 फरवरी (शर्मा/सोनू): नगर निगम व सीवरेज बोर्ड की लापरवाही के कारण अरूट जी महाराज चौक के निकट पानी की पाईप टूटी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी के कारण चौक के पास सडक़ें टूटनी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा आभा स्केयर में पानी की पाईप लीक होने से सडक़ों पर पानी जमा हो गया है जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम व सीवरेज बोर्ड की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से का जल्द से जल्द हल करवाने की मांग की है।
फोटो:1, अरूट जी महाराज चौक के नजदीक टूटी हुई सडक़, व सडक़ पर खड़ा पानी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें