पंजाब 19 जून 2024 – मोटरसाईकिल चोरी के दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा।
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 19 जून 2024 – अबोहर, 19 जून (शर्मा/सोनू) : खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, पटीसदीक के एएसआई इकबाल सिंह ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा पुत्र जम्मू वासी गिदड़ांवाली व बूटा सिंह पुत्र शेर सिंह वासी पंजावा माडल को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, पटीसदीक के एएसआई इकबाल सिंह नहर की तरफ जा रहे थे कि सामने से दो युवक संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। जब उन्हें रोककर पूछताछ की तो पता चला की मोटरसाईकिल चोरी के हैं। आरोपियों की पहचान लखविंद्र सिंह उर्फ लक्खा पुत्र जम्मू वासी गिदड़ांवाली व बूटा सिंह पुत्र शेर सिंह वासी पंजावा माडल को काबू कर थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया था।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*