पंजाब 19 जून 2024* – नगर थाना 2 पुलिस ने दो चोरों से रिमांड के दौरान नगदी व सोना किया बरामद।
संवाददाता :- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 19 जून 2024* – अबोहर, 19 जून (शर्मा/सोनू) : नगर थाना 2 के प्रभारी मनिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल रशदीप व अन्य पुलिस पार्टी ने नई आबादी क्षेत्र में मोस्ट वांटेड चोर सूरज कुमार पुत्र हंसराज वासी उत्तम विहार कालोनी अबोहर व मिठन पुत्र बलदेव वासी चंडीगढ़ मोहल्ला अबोहर से रिमांड के दौरान नगदी व सोना बरामद किया है। दोनों आरोपियों को रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी मनिंद्र सिंह, हैडकांस्टेबल रशदीप व अन्य पुलिस पार्टी ने नई आबादी क्षेत्र में मोस्ट वांटेड चोर सूरज कुमार पुत्र हंसराज वासी उत्तम विहार कालोनी अबोहर व मिठन पुत्र बलदेव वासी चंडीगढ़ मोहल्ला अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 62, 14.6.24 भांदस की धारा 457, 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*
कौशाम्बी4जुलाई25*महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया कन्या जन्मोत्सव का आयोजन*