पंजाब 18 दिसम्बर *नशीली गोलियों व शीशियों के आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 16 दिसंबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने 290 नशीली शीशियां कोरेक्स व 2700 नशीली गोलियों सहित पकड़े गए दोनों आरोपियों लाल कृष्ण उर्फ प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश 2वाई श्रीगंगानगर राजस्थान व अभिषेक पुत्र श्याम सुंदर वासी 57एनपी रायसिंहनगर जिला गंगानगर राजस्थान को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है व अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू किया जायेगा।
गौरतलब है कि डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ व थाना खुईयांसरवर के प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि हमारी टीम आरोपियों को गुमजाल के निकट 290 नशीली शीशियों व 2700 नशीली गोलियों सहित काबू किया था।
फोटो:5, जानकारी देते डीएसपी व पकड़े गए आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है
नई दिल्ली27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें⤵️