October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 17 जनवरी *1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे

पंजाब 17 जनवरी *1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे

पंजाब 17 जनवरी *1 लाख 25 हजार नशीली गोली के मामले में 2 आरोपी 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजे
नशीली गोलियां बेचने वालों व खरीदने वालों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए
अबोहर, 17 जनवरी (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह ने 1 लाख 25 हजार नशीली गोली के आरोपी ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को 7 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों को जेल भेज देने के आदेश पारित किये। एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा व सीआईए स्टाफ के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी जिन व्यक्तियों से यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जिसे इन्होंने गोलियां पहुंचानी थी उनके नाम भी इस मुकदमे में शामिल किए गए हैं। जल्द ही इन आरोपियों को भी काबू किया जायेगा।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज, एएसआई मिलखराज, एएसआई साहब सिंह व अन्य पुलिस पार्टी फाजिल्का चुंगी के निकट ट्रक की तलाशी के दौरान कोयले के नीचे से 1 लाख 25 हजार नशीली गोलियां पुलिस ने बरामद की थी तथा ड्राईवर कंडक्टर कुलवंत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह वासी मेहराना चोहला साहब जिला तरनतारन, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र बलविंद्र सिंह वासी कलेर मांगट जिला मजीठा को काबू किया था।
फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar