पंजाब 16 फरवरी 2024* ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने वाला दूसरा आरोपी को जेल भेजा
बाकी आरोपियों को जल्द काबू किया जायेगा : थाना प्रभारी
अबोहर, 16 फरवरी (शर्मा/सोनू): ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने के मामले में दूसरे आरोपी बलराम उर्फ रमन पुत्र राम कुमार वासी खिप्पांवाली को को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने सुरिंद्र पाल पुत्र लाजपत राये वासी न्यू गोबिंद नगरी अबोहर के बयानों पर उसके बेटे चंद्र को ओवरडोज नशा देकर मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं. 130, 5.07.23, भांदस की धारा 304 में मामला दर्ज किया था। डॉक्टरी रिपोर्ट के आधारा पर धारा 302, 201, 34 आईपीसी 27, 29, 61, 85 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक