पंजाब 16 जुलाई *गांव घल्लू की डिस्पैंसरी में पानी भरने से लोग परेशान
बरसाती पानी की नहीं हो रही निकासी
अबोहर, 16 जुलाई (शर्मा/सोनू) : गांव घल्लु में बनी डिस्पैंसरी में बरसात का पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गत दिवस व आज आई बरसात के पानी की निकासी न होने के कारण पानी डिस्पैंसरी के अंदर तक चला गया है जिससे वहां पड़ा सामान भी खराब हो रहा है। यहां नियुक्त डॉक्टर ने बताया कि पानी भरा होने के कारण मरीजों को देखना मुश्किल हो रहा है। यहां आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से यहां पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:1, जानकारी देते डॉक्टर व डिस्पैंसरी में भरा पानी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।