पंजाब 16 अगस्त *सर्विस स्टेशन के संचालक का कत्ल करने के दो आरोपी पुलिस ने काबू किये
अबोहर, 16 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि कुछ समय पहले अबोहर के गांव खुईयांसरवर में सर्विस स्टेशन के संचालक का शव मिला था। परिजनों के बयानों के आधार पर थाना खुईयांसरवर पुलिस ने 174 की कार्यवाई की थी। मृतक के भाई सर्बजीत सिंह पुत्र पूर्ण सिंह वासी खुईयांसरवर ने अपने भाई सर्बजीत सिंह ने शक जताया कि उसकी हत्या की गई है। थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर ने सर्बजीत के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 102, 12.08.2022 भांदस की धारा 302, 460, 404 आईपीसी के तहत दो आरोपी संदीप पुत्र मलकीत सिंह वासी खुईयांसरवर, मनीष कुमार पुत्र केवल कृष्ण वासी पंजावा मॉडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन दोनों युवकों ने परमजीत कुमार पर हमला किया था। मेले में इनका झगड़ा हुआ था। परमजीत कुमार के शरीर पर काफी चोटें लगी थी। इस मामले में थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर ने दोनों काबू किया। संदीप सिंह को नाबालिग होने के कारण ज्वेलाईन कोर्ट फाजिल्का में पेश किया गया जहां से उसे सुधार गृह भेज दिया। मनीष कुमार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:9 आरोपी युवक व पुलिस टीम।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*