———-
पंजाब 12 सितम्बर *92 किलो पोस्त आरोपी को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 12 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ)। 92 किलो पोस्त आरोपी सुरजीत सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह वासी वैरो मंगल जिला गुरदासपुर हालाबाद जलालाबाद को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया, योग्य न्यायाधीश ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजने के आदेश पारित किए। सीआईए स्टाफ पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को शामिल तफतीश किया है, जिसमें बग्गू पुत्र जीत सिंह व परविन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी जलाला बाद को नामजद किया है। सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा, एएसआई मिलखराज फाजिल्का रोड पर दौराने गश्त जा रहे थे कि सामने से एक कैंटर पीबी05एएम 9877 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो कैंटर में से 92 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। मौके पर डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा की कैंटर की तलाशी करवाई गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह वासी वैरो मंगल जिला गुरदासपुर हालाबाद जलालाबाद के रूप में हुइ। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो : 05, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*