पंजाब 11 दिसम्बर *खुशदीप सिंह व हरप्रीत कौर बंधे इक डोरी से
चाचा सीनियर एडवोकेट हरप्रीत सिंह व चाची अमनदीप कौर ने दी शुभकामनाएं
अबोहर, 11 दिसंबर (शर्मा/सोनू): हनुमानगढ़ रोड वरियामनगर निवासी गुरदीप सिंह के सुपुत्र खुशदीप सिंह का शुभविवाह जलालाबाद निवासी सुरिंद्रपाल सिंह की सुपुत्री हरप्रीत कौर के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर चाचा सीनियर एडवोकेट एडवोकेट हरप्रीत सिंह, चाचा अमनदीप कौर, भाई एडवोकेट सफलहरप्रीत सिंह, एडवोकेट जीवनजोत बजाज ने नवदम्पत्ति को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।
फोटो:7, खुशदीप सिंह व हरप्रीत कौर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*