पंजाब 11 अक्टूबर 2024* तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद चोरी के मामले में राजन को जेल भेजा
अबोहर 11 अक्तूबर (शर्मा, सोनू): नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, सबइंस्पैक्टर अमरीक सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में राजन पुत्र महावीर वासी हिंदुपुरम कालोनी मेनपुरी थाना कोतवाली मेनपुरी जिला मेनपुरी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि राजन पर चोरी के 14 मामले पहले ही दर्ज हैं।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक महिला सुनीता उर्फ संगीता को गिरफ्तार कर चुकी है। अब दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस ने महिला जसबीर कौर पत्नी मेजर सिंह वासी तनेजा कालोनी अबोहर के बयानों पर उसके घर में चोरी करने के आरोप में सुनीता उर्फ संगीता के खिलाफ मुकदमा नं. 192, 13.09.24 भांदस की धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखीमपुर05जुलाई25*निघासन थाना अंतर्गत ग्राम रघुवरनगर में नाबालिग दलित बच्चे की हत्या
मथुरा 5 जुलाई 25* शेरगढ पुलिस टीम व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अभियुक्तगण को चोरी किये गये माल, मोबाईल फोन एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार*
बिहार 05जूलाई25*में मतदाता सूची विवाद: नौ भ्रांतियां और एक सच