पंजाब 08 मई 2024* – शिकायत निवारण कमेटी कोर्ट कम्पलैक्स अबोहर का गठन, एडवोकेट सिमरनजीत कौर सोढ़ी व एडवोकेट अंजना बनी मैंबर
अबोहर, 08 मई (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर ने शिकायत निवारण कमेटी, कोर्ट कम्पलैक्स अबोहर में अबोहर के दो महिला वकीलों सिमरनजीत कौर सोढी व अंजना, राजविंद्र कौर स्टेनोग्राफर, पूनम छाबड़ा सोशल वर्कर को मैंबर नियुक्त किया है। यह कमेटी कोर्ट कम्पलैक्स में लगी महिलाओं की शिकायतों का निवारण करेगी। इस कमेटी का चेयरमैन अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम नवनीत कौर धारीवाल को नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्त पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री गौरी शंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट नेहा श्री ने सभी को बधाई दी व उनका मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जय दयाल कांटी, बी.एस. हेयर, नवीन वाटस, जसवीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, मनजीत जसूजा, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, राहत सिडाना, सनजोत सिंह, राहुल छाबड़ा, अतिंद्रपाल, जसकरण सिंह बराड़, गुरप्रीत सिंह सेखों, प्रकाश सिंह बराड़, गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुरिंद्र सिंह जम्मू, धर्मिंद्र बराड़, मनदीप सिंह, लखबीर सिंह, रवि कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, नवीन पूनिया, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार बेरी, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, सुरिंद्र निराणियां, संदीप ठठई, एडवोकेट देसराज कम्बोज, इंद्रप्रीत सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू, हरिंद्र सिद्धू, मुकेश सियाग, योगिता, एडवोकेट दिशा, निधि बेरी, श्रुति भीमवाल, जैसमीन बिश्रोई, ममता, शीनू, सुनीता, मंजू, प्रवीण,संतोष, सतवीर, आभा बाघला मौजूद थे।
फोटो:1, मुंह मीठा करवाते बार एसोसिएश के मैंबर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।