पंजाब 08 मई 2024* 1 किलो अफीम मामले में दो आरोपियों को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 08 मई (शर्मा/सोनू) : नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, सदर थाना के प्रभारी जजपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने एक किलो अफीम के साथ दो आरोपियों सुरेश कुमार पुत्र विनोद कुमार वासी मेहराजपुर थाना बहाववाला, रजेश डेलू पुत्र सुभाष डैलू ढाणी सीतोगुन्नो अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, सदर थाना के प्रभारी जजपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने एक किलो अफीम के साथ दो आरोपियों सुरेश कुमार पुत्र विनोद कुमार वासी मेहराजपुर थाना बहाववाला, रजेश डेलू पुत्र सुभाष डैलू ढाणी सीतोगुन्नो अबोहर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 25, 6.5.2024 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो:3 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..