May 30, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी08मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी08मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[08/05, 8:35 pm] +91 99191 96696: *इलाज के दौरान कथित डॉक्टर ने मरीज की ले ली जान*

*अवैध तरीके से चल रही क्लिनिक में कथित डॉक्टर मरीजों को बांट रहा मौत*

*कौशांबी।* मंझनपुर थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद रत्नावली पुरम वार्ड नंबर 19 के ग्राम बभन पुरवा निवासी लवकुश उम्र 26 वर्ष पुत्र श्री केशन सिंह यादव को बंधवा मोड़ के पास संचालित एक अस्पताल में मामूली मर्ज के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान कथित चिकित्सकों की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई है गलत तरीके से संचालित इन अस्पतालों में योग्य अनुभवी और डिग्री होल्डर चिकित्सक नहीं है इन कथित चिकित्सको के पास योग्यता अनुभव और डिग्री की कमी है धन कमाने के चक्कर में मरीजों का इलाज शुरू कर देते हैं जिससे आए दिन मरीजों की मौत हो रही है मरीज के इलाज का लेखा-जोखा भी इस अस्पताल के पास मौजूद नहीं है मरीज को कौन सी दवाई दी गई है उसे कौन सा मर्ज था अस्पताल के रजिस्टर में उपलब्ध नहीं मिलेगा अस्पताल में नर्स और कंपाउंड भी डिग्री होल्डर नहीं है लेकिन फिर भी बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है लेकिन उसके बाद स्वास्थ्य विभाग गलत तरीके से चलने वाले अस्पतालों को बंद करने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है सूत्रों ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित कर मरीज को इलाज के नाम पर रकम वसूली के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है इससे मरीजों को परेशानी हो रहे हैं लोगों का आरोप है कि क्लीनिक में कम पढ़े लिखे लीगो को लगाकर इंजेक्शन लगवाता है जिससे मरीज ठीक होने के बजाए मौत के मुंह में धकेले जा रहे है क्लीनिक संचालक का बल्ले बल्ले है लोगों ने बताया कि राहुल फर्जी तरीके से बंधवा मोड़ के पास फर्जी क्लीनिक चला रहा है जो स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पूरा नहीं कर रहा है लोगों ने जिले के आला अधिकारियों से कार्यवाही करने की मांग किया है!

[08/05, 8:35 pm] +91 99191 96696: *आर्य पब्लिक स्कूल मंझनपुर में कब बुलबुल, स्काउट गाइड तीन दिवसीय द्वितीय सोपान जांच शिविर का समापन*

*कौशाम्बी।* आर्या पब्लिक स्कूल भड़ेसर घना का पुरवा मंझनपुर कौशांबी में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी के तत्वावधान में कब/ बुलबुल द्वितीय चरण कोमल पंख व स्काउट गाइड द्वितीय सोपान जांच शिविर के तीन दिवसीय जॉच शिविर का समापन 08 मई को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम सुन्दर सिंह जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश कौशांबी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्या गुंजन वर्मा व विद्यालय के मैनेजर अनिल कुमार कनौजिया रहे अतिथिओ को विद्यालय के स्काउट मास्टर अखिलेश कुमार व सरिता कुशवाहा ने स्कार्फ पहना करके स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले विद्यालय के बुलबुल ने अपने गतिविधियों के माध्यम से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्वागत कर स्काउट गाइड के द्वारा बनाए गए तंबुओं को निरीक्षण स्थल तक ले गए अतिथियों ने तंबुओं का निरीक्षण किया और स्काउट/ गाइड का साहस और लगन देखकर अतिथियों ने बहुत सराहना किया साथ ही साथ जिला सचिव रामसुंदर सिंह ने स्काउट गाइड को बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से छात्र-छात्राओं का शारीरिक मानसिक शैक्षिक का सर्वांगीण विकास होता है और निस्वार्थ भाव से सहयोग की भावना रहती है विद्यालय के प्रधानाचार्या ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड सहयोग करने में पूरी तरह से तत्पर रहते हैं और किसी भी प्रकार के आपदाओं में स्काउट गाइड सेवा और सहयोग के भावना से हमेशा तैयार रहते हैं।और कम से कम संसाधनों में अच्छी से अच्छी व्यवस्था बना रखते हैं इस कार्यक्रम में जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव ने स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, बंधन, सीटी के संकेत, खोज के चिन्ह आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया ट्रेनिंग काउंसलर गाइड शिवानी सिंह ने कब/ बुलबुल के गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया विद्यालय के स्काउट मास्टर अखिलेश कुमार ने स्काउट गाइड को सैल्यूट, शिविर के नियम, ड्यूटी, रोटा चार्ट आदि के बारे में बताया विद्यालय के गाइड कैप्टन सरिता कुशवाहा ने स्काउट गाइड को झंडा गीत, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू यादव जिला संगठन कमिश्नर स्काउट ने किया। साथ ही साथ विद्यालय के प्रधानाचार्या गुंजन वर्मा व मैनेजर अनिल कुमार कनौजिया ने मुख्य अतिथि जिला सचिव रामसुंदर सिंह जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव व ट्रेनिंग काउंसलर गाइड शिवानी सिंह को मोमेंटो स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंटकर सम्मानित किया साथ ही स्काउट गाइड को प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया और आभार व्यक्त किया। अंत में ध्वज अवतरण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

[08/05, 8:35 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी में लोकसभा चुनाव की पुलिस और प्रशासन ने की तैयारी पूरी*

*20 मई को होगा मतदान*

*कौशाम्बी।* जिले में कौशाम्बी लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है,जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है,डीएम एवम एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम राजेश कुमार रॉय एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानकारी दी,डीएम राजेश कुमार रॉय ने बताया कि 26 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 03 मई को समाप्त हो गई है,नाम वापसी के बाद अब कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।

उन्होंने बताया कि 03 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है,जिसके अनुसार कौशाम्बी लोकसभा के पांच विधान सभा में अब कुल 19 लाख 09 हजार 620 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,जिसमे पुरुष मतदाता 10 लाख 12 हजार 892 एवम कुल महिला मतदाता 8 लाख 96 हजार 562 एवम 166 अन्य मतदाता शामिल है।इस संबंध में सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर ली गई है जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार इस बार चुनाव के दौरान जनपद अथवा गैर प्रदेश में नौकरी करने वाले मतदाताओं को पोस्टल बैलेट डाक से नही भेजा जाएगा,अपितु इसके लिए आनलाइन व्यवस्था की गई है।इसके लिए कुल 2916 लोगो को 06 मई तक पोस्टल बैलेट आनलाइन भेज दिए गए है।इस बार उन्हें EDC सर्टिफिकेट दिया जाएगा,जिससे वह अपने नियुक्ति स्थान पर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि गैर जनपद वाले ऐसे मतदाता अपने नियुक्त स्थान पर फैसलेशन सेंटर पर मतदान कर सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के क्रम में कौशाम्बी जनपद के 85 साल से अधिक उम्र के कुल 367 मतदाताओं के मतदान की प्रक्रिया 11 मई से 13 मई के बीच फार्म 12 D पर प्रत्येक विधानसभावार तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट और फोर्स पूर्ण करेगी और उन्हे ट्रेजरी में रखेगी उन्होंने बताया कि सभी प्रत्याशियों एवम पार्टियों को अपडेटेड मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई है।उन्होंने बताया कि इस बार 10 से 15 मई तक सभी मतदाताओं एवम उनके परिवार को मतदाता पर्ची बीएलओ द्वारा उपलब्ध करा दी जाएगी,यही नहीं आयोग द्वारा उपलब्ध एक एक वोटर्स गाइड भी प्रत्येक परिवार को दी जाएगी।

वही एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है,कहा कितनी पुलिस फोर्स लगाई जानी है इसकी तैयारी कर ली गई है,कुछ बाहर की एवम पैरामिलिट्री फोर्स भी आएगी जिसको ब्रीफ कर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.