पंजाब 04 सितंबर 2024* गांव राजपुरा में बारिश का पानी जमा होने से लोग परेशान
अबोहर, 04 सितम्बर (शर्मा/सोनू): गत दिनों आई भारी बारिश के कारण बल्लुआना हल्के के गांव राजपुरा में भारी मात्रा में पानी जमा हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है। गांव राजपुरा के निवासी रिशपाल पाली, बलवंतराम, राम सिंह मैंबर, मलकीत सिंह, कुलदीप कुमार, हरदवारी, मक्खन राम, विनोद, भीमसैन, सीसम बीरजा, नरेश कुमार, राम प्रताप, नरेश, अनील चक्कीवाला, राम प्रताप, हरगोपाल, तेजा सिंह करनी व अन्य लोगों ने बताया कि गांव में पानी निकासी का पुख्ता प्रबंध न होने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी रास्ते बंद हो गये हैं। बारिश के पानी से उनके मकानों को नुक्सान पहुंचना शुरू हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव से पानी की निकासी जल्द से जल्द करवाई जाये ताकि उन्हें राहत मिल सके।
फोटो:3, गांव राजपुरा में भरा पानी, जानकारी देते लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*