पंजाब 04 जनवरी *7 किलो चूरा पोस्त आरोपी कार चालक को जेल भेजा
अबोहर, 04 जनवरी (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह ने 7 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किए गए कार चालक जगसीर सिंह उर्फ जग्गा वासी 16 केएसडी अलीपुर सादुलशहर जिला गंगानगर राजस्थान पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई सुखपाल सिंह ने राजपुरा बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान कार चालक पहचान जगसीर सिंह उर्फ जग्गा 7 किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया था।
फोटो: 5, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम अधिकारी हुए सम्मानित
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया28अक्टूबर25*2025 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अररिया के जोकीहाट में पीके की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब