पंजाब 04 अक्टूबर 2024* आप नेता एडवोकेट हरप्रीत सिंह ने चुनाव शांति पूर्वक करवाने के लिए उपमंडल अधिकारी को दिया मांगपत्र
अबोहर, 04 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): आप नेता एडवोकेट हरप्रीत सिंह व सफलप्रीत सिंह, एडवोकेट अरविंद बजाज, वरिंद्र सिंह संधू, लवप्रीत सिंह, डॉ. सुमित चुघ ने हल्का इंचार्ज अरूण नारंग व सुनील सचदेवा के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी कृष्ण पाल राजपूत को चुनाव शाांतिपूर्वक करवाने के लिए मांगपत्र दिया। उन्होंने बताया कि गांवों सरपंचों के पदों के लिए बोलियां लगाई जा रही हैं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान सरपंची चुनावों में काफी गुंडागर्दी हुई थी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शांतिपूर्वक चुनाव करवाना चाहती है। चुनावों के दौरान गुंडातत्वों पर अंकुश लगाया जाये व पुलिस की गश्त बढ़ाई जाये।
फोटो:4, मांगपत्र सौंपते आप नेता।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,