100 ग्राम अफीम सहित 2 काबू, 1 फरार
अबोहर, 2 मई (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, सीतो चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह, एएसआई काला सिंह दौराने गश्त सीतोगुन्नो की तरफ जा रहे थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि अमन डूडी पुत्र महादेव वासी ढाणी भागसर, सुनील कुमार पुत्र सुरिंद्र कुमार वासी भागू, अरिहंत पुत्र राममूर्ति वासी ढाणी सरदारपुर जो राजस्थान से अफीम लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। इस मामले में अमन व सुनील को काबू किया गया। आरोपियों से 100 ग्राम अफीम बरामद की गई जबकि एक आरोपी अरिहंत मौके से फरार हो गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए दो आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..