पंजाब 02 अगस्त 2023* 200 लीटर शराब आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी सबूतों के अभाव में बरी
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 02 अगस्त 2023* 200 लीटर शराब आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी सबूतों के अभाव में बरी
अबोहर, 02 अगस्त (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्ययाधीश अर्जुन सिंह की अदालत 200 ग्राम शराब आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कौर सिंह वासी गद्दाडोब के वकील हरप्रीत सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व सदर थाना पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को सबूतों के अभाव में बरी किया। सदर थाना पुलिस ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कौर सिंह के खिलाफ मुकदमा नं. 68, 29.05.20 को मामला दर्ज किया था। गुरप्रीत सिंह ने अपने वकील हरप्रीत सिंह के माध्यम से अदालत में पेश होकर जमानत करवाई और केस में शामिल हुए। अदालत ने एडवोकेट हरप्रीत सिंह की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए गुरप्रीत सिंह को सबूतों के अभाव में बरी किया।
फोटो: एडवोकेट हरप्रीत सिंह व गुरप्रीत सिंह।
More Stories
लखनऊ3सितम्बर25*महापौर और नगर आयुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे नगर निगम कर्मचारी
सहारनपुर3सितम्बर25*‼️सहारनपुर पुलिस का “NO HELMET, NO FUEL” अभियान ‼️*
कानपुर नगर3सितम्बर25*चकेरी इंस्पेक्टर व दरोगा के खिलाफ उन्ही के थाने में एफआईआर दर्ज।