https://youtu.be/1ocP7CvAwEs
पंजाब 02 अक्टूबर * राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किये
अबोहर, 02 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): अबोहर कांग्रेस कमेटी ने अरोड़वंश धर्मशाला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर अबोहर कांग्रेस के प्रधान सुभाष बाघला, ब्लॉक खुईयांसरवर प्रधान व दौलतपुरा सरपंच हरप्रीत सिंह, महिला मोर्चा कविता सौलंकी, पूर्व चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट अनिल नागपाल ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए सदा सच बोलने का संदेश दिया। देश की आजादी में उनका बहुत बड़ा योगदान था। इस अवसर पर सोनू संध, अवि, शालू पंजावा, मुरारी लाल, सिया पचेरवाल, राजू चौहान, मनोज सोनी, हरबिंद्र सिंह बराड़, सुभाष बाघला, हरप्रीत सिंह, सोम जसूजा, अनिल नागपाल आदि मौजूद थे।
फोटो:1, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए।
More Stories
कानपुर देहात 09 मई 25* दिनांक 19 मई 2025 को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ करेगी बैठक*
कानपुर देहात 09 मई 2025*माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों / शिल्पियों के समन्वित
कानपुर देहात 9 मई 2025* कलेक्ट्रेट कार्यालय / जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय खराब व टूटी हुई वस्तुओं