नोएडा 12जून25* पत्रकार उगाही करते हैं ऐसा सुना था,लेकिन अपने ही संस्थान से उगाही,ऐसा पहली बार सुना है।
चैनल की महिला एंकर ने अपने ही चैनल से पहले पांच करोड़ की मांग की,जो बाद में 65 करोड़ तक पहुंच गई।चैनल ने 2 करोड़ 30 लाख का भुगतान भी किया। जब मांग बढ़ती गई तो चैनल के CEO/एडिटर ने एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस ने उस एंकर और उसके सहयोगी पत्रकार को उगाही के आरोप में जेल भेज दिया है।इस ख़बर को यहीं तक पढ़ेंगे तो पहले से गाली खा रहे पत्रकारों को आप और गाली देंगे,उसका दाग धब्बा कुछ हमारे जैसे लोगों पर भी आयेगा!
इसलिए आइए इस ख़बर को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं,जो दो पत्रकार गिरफ्तार हुए हैं,उनमें से एक महिला एंकर है,जो गिरफ्तारी के कुछ समय पहले तक उसी चैनल में काम कर रही थी और दूसरा डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट है जो पहले एक बड़े चैनल में एंकर रह चुके हैं।आरोप है कि दोनों मिलकर उगाही का रैकेट चला रहे थे। एंकर का नाम शाजिया निसार और दूसरे पत्रकार का नाम आदर्श झा है। शाजिया निसार रिपब्लिक टीवी में रह चुकी है और यूक्रेन वार की रिपोर्टिंग को लेकर उनकी अपनी पहचान है।
एफआईआर के मुताबिक
महिला एंकर ने चैनल के CEO को झूठे रेप केस में फंसाने और सुसाइड करने की धमकी दी। इसके एवज में पहले 5 करोड़ रुपये की मांग की गई। बाद में यह रकम बढ़ाकर 65 करोड़ रुपये कर दी गई। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि चैनल ने उगाही की रकम के तौर पर अपने ही कर्मचारी को 2 करोड़ 30 लाख भुगतान भी कर दिया था। आरोपियों द्वारा दिए गए धमकी के ऑडियो और वीडियो भी मौजूद हैं। थाना नोएडा सेक्टर-58 की पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले शाजिया निसार के घर पर पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में 34.50 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए।
अब एक सवाल जो किसी को परेशान कर सकता है कि जब महिला एंकर ने चैनल के CEO को धमकी दी तब पुलिस में शिकायत न कर चैनल ने 2 करोड़ 30 लाख की भारी भरकम रकम क्यों दी,ऐसी कौन सी बात थी जो चैनल के प्रबंधन को पुलिस में जाने से रोक रही थी,ये कोई डिजिटल अरेस्ट का मामला तो था नहीं।उगाही रैकेट की ख़बर लिखने वाले बस ये नहीं बता पा रहे कि अगर ये रैकेट चला रहे थे तो अब तक किसी और पीड़ित ने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की थी। हालांकि अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि कोई नया पीड़ित जल्दी ही सामने आ सकता है।
चैनल ने अपने ही एंकर को 2 करोड़ 30 लाख की भारी भरकम उगाही की रकम क्यों दी।यह मामला जैसा बताया जा रहा है वैसा है नहीं।इस कहानी में कुछ तो मिसिंग है।

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*