लालकुआं
नैनीताल21जून24*बिंदुखत्ता को राजस्व गांव के मुद्दे सहित इन समस्याओं के समाधान हेतु DM वंदना पहुंची लालकुआं
रिपोर्ट:- ज़फर अंसारी यूपीआजतक
बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने सहित मानसून सीजन से पहले नगर और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले व्यापक जलभराव की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी वंदना लालकुआं पहुंची इस दौरान उन्होंने राजीव नगर बंगाली कॉलोनी सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे का निरीक्षण किया और यहां होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए हुए कहा कि मानसून सीजन से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें ताकि आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथ ही यहां वन विभाग के गेस्ट हाउस में वन अधिकार समिति और वन विभाग के अधिकारियों संग बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाया जाना मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल है इसी के दृष्टिगत समिति की बैठक की गई और तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट जिला स्तर पर भेज दी है जिसे शासन स्तर पर संदर्भित किया गया है।
बाइट:- वंदना, जिलाधिकारी, नैनीताल।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*
हल्द्वानी9अगस्त25*एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन