February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

ने इंडिया न्यूज़ 28 चैनल की कैमरामैन को जेल भेजने की दी धमकी*

ने इंडिया न्यूज़ 28 चैनल की कैमरामैन को जेल भेजने की दी धमकी*

कानपुर ब्रेकिंग

कानपुर30अक्टूबर23*एसआई ने इंडिया न्यूज़ 28 चैनल की कैमरामैन को जेल भेजने की दी धमकी*

*विपक्षी आरोपियों से साठ गांठ करने वाले बाबू पुरवा थाने में तैनात दरोगा दीपांशु अग्रवाल ने इंडिया न्यूज़ 28 चैनल की कैमरामैन को जेल भेजने की दी धमकी*

*इंडिया न्यूज़ 28 चैनल की कैमरामैन ने दरोगा दीपांशु की शिकायत पुलिस आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री से की*

*चैनल की कैमरामैन ने दरोगा की जांच किसी आईपीएस अधिकारी से कराए जाने की मांग की है*

आपको बता दे थाना बाबू पुरवा क्षेत्र की रहने वाली बबिता वर्मा इंडिया न्यूज़ 28 चैनल की कैमरा मैंने है बीती 26 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे भांजी नैंसी के साथ उसके पति ने जानलेवा हमला किया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया परंतु पुलिस ने घटना की एफआईआर नहीं लिखी और डाक्टरी परीक्षण तक नहीं कराया
उपरोक्त प्रकरण में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिला प्रचार मंत्री सोहेल मंसूरी सहित कई पत्रकार थाना बाबू पुरवा गए और एफआईआर दर्ज करने की मांग की
बाबू पुरवा थाने में मौजूद दरोगा दीपांशु अग्रवाल ने कहा रात में मेडिकल नहीं कर पाएंगे सुबह एफआईआर दर्ज होगी तभी मेडिकल होगा कैमरा मैन बबिता ने कहा कि भांजी की मौत हो जाती तभी मुकदमा लिखते इस बात पर दरोगा ने उल्टा पीड़ित को ही जेल भेजने की धमकी दी। दरोगा ने जानबूझकर विपक्षी से से साठ गांठ करके छोड़ दिया आरोपी व दरोगा दीपांशु अग्रवाल से पीड़ित परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है कैमरामैन बबिता ने दरोगा पर साठ गांठ का आरोप लगाते हुए अपनी और अपने परिवार व मिलने वाले लोगों पर साजिश रचने तथा कोई भी अप्रिय घटना होने पर आरोपियों के साथ-साथ दरोगा दीपांशु अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए किसी आईपीएस अधिकारी से निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है।

कानपुर नगर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.