नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*30- अक्टूबर – गुरुवार*
*!! गोपाष्टमी!!*
👇
*===============================*
*1* भारत के समुद्री क्षेत्र पर पूरी दुनिया को विश्वास’, मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव में बोले पीएम मोदी
*2* PM मोदी बोले-देश का मैरीटाइम सेक्टर ग्रोथ का नया इंजन, इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में कहा- इंडियन पोर्ट्स दुनिया के सबसे एफिशिएंट पोर्ट्स में शामिल
*3* बिहार में आज बढ़ेगा सियासी पारा! मुजफ्फरपुर-छपरा में गरजेंगे PM मोदी, नालंदा-शेखपुरा में राहुल गांधी भरेंगे हुंकार
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात के केवडिया में 1,140 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय दौरे के दौरान वे एकता परेड की सलामी लेंगे, स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।
*5* राजनाथ बोले-विपक्ष ने वक्फ बोर्ड को लेकर झूठ बोला, संसद में बना कानून कोई नहीं हटा सकता,
*6* यहां नीतीश हैं, वहां मोदी, सीएम या पीएम की सीट खाली नहीं; अमित शाह ने कर दिया साफ
*7* कांग्रेस बोली- PM का 56 इंच का सीना सिकुड़ा, ट्रम्प का 56वीं बार भारत-PAK सीजफायर करवाने का दावा, फिर भी मोदी चुप
*8* एम्स के डॉक्टर जल्द पर्चे पर हिंदी में लिखेंगे दवाओं के नाम, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश
*9* पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन तेलंगाना सरकार में मंत्री बनेंगे, 31 अक्टूबर को लेंगे शपथ; रेवंत सरकार के पहले मुस्लिम मंत्री होंगे
*10* नागपुर हाईवे से हटे किसान, मुंबई में सीएम फडणवीस से आज मिलेंगे बच्चू कडू; आंदोलन जारी रहेगा,यह फैसला बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आया, जिसमें अदालत ने प्रदर्शनकारियों को शाम 6 बजे तक हाईवे खाली करने का आदेश दिया था
*11* राजस्थान पुष्कर मेले में दिखा 23 करोड़ का अनमोल भैंसा जिसके ठाठ-बाट किसी राजा से कम नहीं
*12* जल्द ही भारत में सीधे सैटेलाइट से इंटरनेट, मस्क की कंपनी स्टारलिंक 30-31 अक्टूबर को मुंबई में डेमो देगी, हर जगह कनेक्टिविटी मिलेगी
*13* भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा, केवल 58 गेंदों का खेल हुआ, इंडिया ने एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे
*14* 9 दिन गिरावट के बाद सोना ₹2,585 महंगा, 10 ग्राम की कीमत ₹1.21 लाख, चांदी ₹4,737 बढ़कर ₹1.47 लाख किलो
*15* चक्रवात मोंथा ने आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 1.5 लाख एकड़ से अधिक फसलें नष्ट हो गईं। ओडिशा, बंगाल और तेलंगाना में लगातार भारी बारिश जारी है।
*===============================*
[30/10, 7:49 am] +91 87380 48060: सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-आप सांसद संजय सिंह का बिहार दौरा आज,AAP प्रत्याशियों के लिए करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां,बेगूसराय AAP प्रत्याशी के लिए करेंगे रोड शो
➡लखनऊ-आज फिर होगी नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक ,बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जा सकते हैं ,गृह कर के रिवाइज पर रोक लगाई जा सकती है ,लगभग 50 हजार भवन स्वामियों को राहत मिलेगी
➡लखनऊ-पॉवर कारपोरेशन ने फर्जीवाड़ा पर शिकंजा कसा,1912 कॉल सेंटर के फर्जी निस्तारण पर कार्रवाई शुरू,बिना समाधान शिकायत बंद नहीं की जा सकेगी,कॉल सेंटर कर्मियों की लापरवाही पर पाबंदी लागू,शिकायत बंद करने के लिए OTP सिस्टम होगा मान्य,उपभोक्ता की पुष्टि के बिना निस्तारण असम्भव,OTP सीधे उपभोक्ता के मोबाइल पर भेजा जाएगा,शिकायत बंद करने से पहले उपभोक्ता से अनिवार्य संवाद,फर्जी निस्तारण करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई,उपभोक्ता संरक्षण को बढ़ाने के लिए कठोर कदम
➡गाजीपुर-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गाजीपुर दौरा,आज दोपहर 12 बजे रंगजी महाविद्यालय पहुंचेंगे,12.20 बजे MLA अंकित भारती के आवास पहुचेंगे ,कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे अखिलेश यादव,2.50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
➡गोरखपुर-डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का गोरखपुर दौरा आज ,सुबह 10.45 बजे पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे डिप्टी CM,स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
➡अयोध्या-14 कोसी परिक्रमा को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,आज की सुबह अक्षय नवमी पर होगी परिक्रमा,लगभग 42 किलोमीटर की परिक्रमा करेंगे श्रद्धालु,नंगे पैर आस्था के पथ पर कदम बढ़ाएंगे श्रद्धालु,प्रशासन ने सुविधा-सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए
➡प्रयागराज-उमेश पाल हत्याकांड पर HC में बड़ी सुनवाई,4 आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी,कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला किया सुरक्षित,अतीक अहमद के बहनोई अखलाक अहमद पर फैसला सुरक्षित,वकील विजय मिश्रा,ड्राइवर मोहम्मद कैफ पर फैसला सुरक्षित,नौकर नियाज की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित ,जस्टिस शेखर की सिंगल बेंच ने फैसला किया रिजर्व
➡लखनऊ-मुख्य सचिव एसपी. गोयल ने की समीक्षा बैठक,एसपी. गोयल ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा,पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त होगी जारी,अगली किस्त अब सिर्फ पंजीकृत किसानों को,फार्मर रजिस्ट्री में तेजी से पंजीकरण कराने के निर्देश,‘जिलाधिकारी लें व्यक्तिगत रुचि, अभियान को दें गति’,ग्राम स्तर पर लगेंगे कैंप, किसानों को किया जाएगा जागरूक,20 नवंबर तक लंबित मामलों के निस्तारण के आदेश
➡लखनऊ-आवास विकास परिषद ने खरीदारों के लिए दी राहत,आज से फ्लैट खरीद पर मिलेगी 15% तक की छूट,विशेष छूट योजना 31 जनवरी 2026 तक रहेगी लागू,प्रदेश में आवास विकास के 10 हजार फ्लैट खाली,लखनऊ में ही दो हजार से अधिक फ्लैट उपलब्ध,60 दिन में भुगतान पर 15%, 90 दिन में 10% की छूट,अवध विहार, वृंदावन, मुन्नू खेड़ा योजनाओं में फ्लैट खाली,फ्लैट 25 लाख से 1.25 करोड़ रुपये तक के उपलब्ध
➡उन्नाव-पुलिस और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ ,पुलिस पर हमला कर भागने की फिराक में थे ,जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में लगी गोली,पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक किया बरामद,बेहटा मुजावर क्षेत्र के गौसपुर नहर के पास का मामला
➡सहारनपुर -सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,गैंगस्टर एक्ट का वांछित बदमाश अजीम अरेस्ट,कब्जे से .315 बोर तमंचा, दो खोखे बरामद,एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार,थाना गंगोह क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡बहराइच -कौड़ियाला नदी में नाव पलटने का मामला,नाव पर महिला, बच्चे समेत सवार थे 22 लोग,प्रशासन द्वारा अबतक 13 लोगों को बचाया गया,रमजैया नामक एक महिला का शव बरामद,8 लोग लापता, NDRF, SDRF कर रही तलाश,बीच जंगल स्थित कौड़ियाला नदी में तलाश जारी,थाना सुजौली के कौड़ियाला नदी का मामला
➡इटावा-एक माह पहले हुए विकास कार्यों की पोल खुली ,हल्की बरसात में गोशाला बनी जलभराव का केंद्र,पानी निकासी के लिए निर्माण कराया गया था,सरकार ने विकास कार्यों के लिए दिए थे 3 लाख,बरसात ने दिखाया घटिया निर्माण की हकीकत,कैमरे में कैद हुई गोशाला की दुर्दशा की तस्वीरें,बसरेहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौबिया का मामला
➡झांसी -BJP MLA जवाहरलाल राजपूत पहुंचे किसानों के बीच,क्षेत्र में बे-मौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद,विधायक ने खेतों में जाकर नुकसान का निरीक्षण किया,धान, मूंगफली की फसलें बारिश से बुरी तरह क्षतिग्रस्त,विधायक बोले शासन स्तर से पूरी भरपाई कराई जाएगी।
.. *जय श्री राम*
*गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸6 साल बाद आज होगी ट्रंप और जिनपिंग की मुलाकात… क्या ट्रेड वॉर खत्म होगा या तनाव और बढ़ेगा
🔸असम में कांग्रेस के प्रोग्राम में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाया: BJP बोली- यह वोट बैंक की राजनीति, कांग्रेस खुलेआम डेमोग्राफी बदलने की कोशिश में
🔸ब्राजील में खून से सनी सड़के! ड्रग माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में मौत का आंकड़ा 119 पहुंचा; राष्ट्रपति लूला ने जताया दुख
🔸दिल्ली हाईकोर्ट बोला- अल्पसंख्यक आयोग प्रमुख किसी भी समुदाय से हो सकता है, कानून में रोक नहीं
🔸राजनाथ बोले- संसद में बना कानून कोई नहीं हटा सकता: विपक्ष ने वक्फ बोर्ड को लेकर झूठ बोला; RJD ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया
🔸बिहार के अस्पतालों में बेटियों के कत्ल का स्टिंग: कैमरे पर मौत के सौदागर डाक्टर बोले- 30 हजार दो बच्ची को गर्भ में ही मार देंगे
🔸शेख हसीना ने चेतावनी दी है कि उनकी पार्टी के बिना चुनाव करवाने से बांग्लादेश में राजनीतिक बंटवारा और गहरा हो जाएगा.
🔸गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर समारोह में भाग लेंगे
🔸लड़ाकू विमान राफेल में उडान भरी राष्ट्रपति मुर्मु ने, कहा देश की रक्षा क्षमताओं पर गर्व
🔸Bihar Assembly Election : राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- नीतीश के चेहरे का इस्तेमाल हो रहा है, भाजपा के हाथ में रिमोट कंट्रोल
🔸गाजा में इजरायली हमले में 81 लोगों की मौत, तनाव बढ़ने के बाद युद्धविराम फिर से लागू
🔸बिहार चुनाव: RJD ने 1 विधायक, 2 पूर्व MLA समेत 10 नेताओं को किया निष्कासित
🔸जीतन राम मांझी के प्रत्याशी पर फायरिंग और पत्थरबाजी, कहा- ‘हत्या की साजिश थी’
🔸क्लाउड सीडिंग पर सियासत: ‘जनता के 3.5 करोड़ बर्बाद’, AAP का निशाना; कांग्रेस बोली- सीएम का प्रचार पर जोर
🔸यूपी: बसपा ने चला सपा के मुस्लिम वोट बैंक तोड़ने का दांव, 18 मंडलों में संयोजक के जरिए पैठ बनाएगी पार्टी
🔸’SIR में जिनके नाम कटे, वे भारतीय नागरिक नहीं थे’, अमित शाह का विपक्ष को जवाब
🔸लव जिहाद! युवती की मौत पर खंडवा में हंगामा, Video से ब्लैकमेल करने का आरोप
🔸राजा मर्डर चार्जशीट- सोनम पर हत्या, सबूत मिटाने के आरोप: बॉयफ्रेंड राज समेत 3 अन्य पर भी यही आरोप; पांचों ने मेघालय में राजा को मारा था
🔹पहली बार ODI वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को रौंदा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो🙏

More Stories
मथुरा30अक्टूबर25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सभी थाना क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चियों को किया गया जागरूक
मथुरा 30 अक्टूबर 25*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद।*
मथुरा30.10.2025* थाना माँट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुत्त को किया गिरफ्तार