August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली25सितम्बर23*2024 की लोकसभा चुनाव पे लंबी मंथन के बाद सभी सियासी पार्टी की संहमति बनी ।

नई दिल्ली25सितम्बर23*2024 की लोकसभा चुनाव पे लंबी मंथन के बाद सभी सियासी पार्टी की संहमति बनी ।

नई दिल्ली25सितम्बर23*2024 की लोकसभा चुनाव पे लंबी मंथन के बाद सभी सियासी पार्टी की संहमति बनी ।

आज दिनांक 25 ,9,2023 को न्यू दिल्ली कन्सच्युशनल क्लव में ऑल पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमे मुख्य वक्ता के तौर पे समाजवादी पार्टी के नेशनल स्टार कैंपेनर मुमताज़ अली को ही प्रेस को संबोधित करने के लिए अधिकृत किया गया इस अवसर पे दिल्ली में हुई । 2024 की लोकसभा चुनाव पे लंबी मंथन के बाद सभी सियासी पार्टी की संहमति बनी । इस अवसर पे मुमताज अली ने प्रेस को बताया कि मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी अब लोकसभा के 542 सीटो पे सुरु कर दी गई है जिससे संघ और भगवा ब्रिगेड में खलबली मची हुई है मुमताज अली ने कहा की आजादी के बाद पहली सरकार है इस देश में जो जुल्म और सितम के बुनियाद पे हुकूमत चला रहा है और खिलाफ आवाज लगाने बालो के खिलाफ मुकदमे की जाती है जेल भजे जाते है सताए जाते है जम्हूरियत और संविधान का मजाक बना दिया गया है मुमताज अली ने कहा की दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में इस तरह की सरकार न बना होगा न बनेगा जो सरकार हमारे देश मे चल रहा है हर सरकार अपने देश के गरीबों किसानों मजदूरों नौजवानो बेरोजगारों और बेसहारों की बात करती है उनकी हिफाजत की बात करती है उनके रोजी रोटी कपड़ा और मकान की बात करती है मगर हमारे देश के मौजुदा सरकार नफरत की बात करती है मजहब की बात करती है जहर की खेती करती है मुमताज अली ने कहा की मौजूदा केंद्र की सरकार अडानी अंबानी की बात करती है स्वास्थ शिक्षा की बात नही करती बस ये सरकार मंदिर मस्जिद की बात करती है स्कूल नही बना कॉलेज नही बना कोई उद्योग कोई कारखाना नही लगा मगर भव्य मंदिर बनाकर आस्था के नाम पे वोट मांगने की पूरी तैयारी कर ली है ये सरकार गरीबों मजबूरो कमजोरो लाचारो के एलाज के लिय कोई बड़ा अस्पताल नही खुली मगर जगह जाग मंदिर की नीव रख दी गई मजहब के नाम पे धर्म और आस्था के नाम पे फिर से सरकार बनाने की कोशिश में लगी है ये जुल्मी सरकार मुमताज अली ने कहा की ये मौजूदा संघी सरकार किसी को रोजगार तो नही दे सका मगर झूठे मुकदमे में एक जाति एक मजहब के बेगुनाह लोगो को जेल जरूर दिया मुमताज अली ने कहा की बुद्ध महावीर गांधी और अंबेडकर के देश को सावरकर गोलवरकर और गोडसे के देश बनाने की तैयारी में है भाजपा की सरकार मुमताज अली ने कहा की भाजपा सरकार की नापाक एरादे हम सभी समाजवादी समता वादी अमन पसंद पार्टी के नुमाइंदे कभी पूरा होने नही देंगे हम भाजपा के नफरती दंगाई सोंच को पूरा होने नही देंगे हम इनके जहरीले मकसद में कामयाब होने नही देंगे
संघवाद मुल्क से मिट जायेगा
समाजवाद मुल्क के हर हिस्से में आयेगा

आज के मीटिंग में सभी पार्टी के नुमाइंदे शामिल हुए प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि जी लखन प्रसाद मनोरंजन कुशवाहा जावेद खान कई सांसद विधायक, पूर्व मंत्री शामिल हुए

आपका
मुमताज अली