August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली02जून25*रूस को दहलाने और एयर बेस को तबाह करने के लिए यूक्रेन ने फाइबर-ऑप्टिक एफपीवी ड्रोन का इस्तेमाल किया।

नई दिल्ली02जून25*रूस को दहलाने और एयर बेस को तबाह करने के लिए यूक्रेन ने फाइबर-ऑप्टिक एफपीवी ड्रोन का इस्तेमाल किया।

नई दिल्ली02जून25*रूस को दहलाने और एयर बेस को तबाह करने के लिए यूक्रेन ने फाइबर-ऑप्टिक एफपीवी ड्रोन का इस्तेमाल किया।

इन ड्रोन में फाइबर-ऑप्टिक केबल के जरिए जैमिंग-प्रूफ रीयल-टाइम कंट्रोल संभव होता है,जिससे इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का असर नहीं होता। ये बेहद सटीक और लो प्रोफाइल अटैक के लिए डिजाइन किए जाते हैं। खासतौर पर गहराई में स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए।

यूक्रेन की इस रणनीति ने रूस के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने बड़ा चैलेंज पेश किया है।
रूस ने भी इस अटैक से मुर्मांसक और ईरकुट्सक एयर बेस पर हुए नुकसान की पुष्टि की है और इसे आतंकी हमला करार दिया है।

Taza Khabar