नई दिल्ली02जून25*रूस को दहलाने और एयर बेस को तबाह करने के लिए यूक्रेन ने फाइबर-ऑप्टिक एफपीवी ड्रोन का इस्तेमाल किया।
इन ड्रोन में फाइबर-ऑप्टिक केबल के जरिए जैमिंग-प्रूफ रीयल-टाइम कंट्रोल संभव होता है,जिससे इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का असर नहीं होता। ये बेहद सटीक और लो प्रोफाइल अटैक के लिए डिजाइन किए जाते हैं। खासतौर पर गहराई में स्थित लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए।
यूक्रेन की इस रणनीति ने रूस के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने बड़ा चैलेंज पेश किया है।
रूस ने भी इस अटैक से मुर्मांसक और ईरकुट्सक एयर बेस पर हुए नुकसान की पुष्टि की है और इसे आतंकी हमला करार दिया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*