नई दिल्ली 18 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* असम में मोदी बोले- भाजपा लोगों की पहली पसंद बनी, देश का वोटर गुड गवर्नेंस, विकास चाहता है, कांग्रेस को लगातार नकार रहा है
*2* ‘जिस मुंबई में पैदा हुई कांग्रेस, वहां बन गई चौथे-पांचवें नंबर की पार्टी…’, पीएम मोदी ने कसा तंज
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को ₹6,957 करोड़ के काजीरंगा नेशनल पार्क में 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
*4* जब तक धर्म भारत का मार्गदर्शन करेगा, देश विश्वगुरु बना रहेगा’, बोले आरएसएस चीफ मोहन भागवत
*5* भागवत ने कहा कि भारत को अपने पूर्वजों, संतों और ऋषियों से एक समृद्ध आध्यात्मिक विरासत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए संघ प्रमुख ने कहा, “चाहे वह नरेंद्र भाई हों, मैं हूं, आप हों या कोई और, हम सभी को चलाने वाली एक ही शक्ति है। अगर गाड़ी उस शक्ति से चलाई जाती है, तो कभी कोई दुर्घटना नहीं होगी। वह चालक धर्म ही है।”
*6* बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद पर महायुति में ही ठनती दिख रही है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ढाई साल के लिए मेयर पद देने की मांग की है और अपने सभी 29 पार्षदों को होटल में ठहरा दिया है। इसे लेकर सीएम फडणवीस का भी बयान सामने आया है। वहीं शिवसेना यूबीटी भी इस पूरे घटनाक्रम पर ध्यान लगाए हुए है।
*7* सीएम फडणवीस ने एकनाथ शिंदे द्वारा अपने पार्षदों को होटल में ठहराने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘जैसे मैं पुणे में अपने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक कर रहा हूं, वैसे ही एकनाथ शिंदे ने भी मुंबई में बैठक बुलाई है। इसमें पार्षदों की खरीद-फरोख्त का कोई सवाल ही नहीं है।’
*8* मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एकनाथ शिंदे, मैं और दोनों पार्टियों के अन्य नेता जल्द ही मिलेंगे और मुंबई के मेयर पद पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।’मुख्यमंत्री ने कहा कोई मतभेद नहीं हैं और सबकुछ शांति से हो रहा है। हम मिलकर मुंबई की अच्छी तरह से सेवा करेंगे।
*9* ‘खेल अभी शुरू हुआ है…’, BMC मेयर चुनाव से पहले संजय राउत ने शिंदे की ‘होटल पॉलिटिक्स’ पर कसा तंज
*10* नहीं रहे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के. पुरोहित, एक दिन पहले ही बेटे ने BMC चुनाव में हासिल की थी जीत
*11* बिहार में अब जनता और अफसरों के बीच मिटेंगी दूरियां, नीतीश सरकार ने लागू किया ‘सीधी मुलाकात’ का सिस्टम
*12* बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 4 साल में सबसे सफल रहा 2025
*13* ग्रीनलैंड- ट्रम्प के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर, कहा- हमारा देश बिकाऊ नहीं; अमेरिका के साथ ट्रेड एग्रीमेंट रोकने की तैयारी में यूरोपीय संघ
*14* शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने ₹22,530 करोड़ निकाले, जनवरी के पहले 15 दिन में बिकवाली; मार्केट की हाई वैल्यूएशन और कमजोर रुपया इसका कारण
*15* IND-NZ तीसरा वनडे- 20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 95/3, डेरिल मिचेल फिफ्टी के करीब, हर्षित राणा ने विल यंग को पवेलियन भेजा
*16* UP में कोहरे में 70 वाहन टकराए, 12 की मौत, हिमाचल में तापमान माइनस 2.6°C; बिहार के 15 जिलों में पारा 10°C से नीचे
*==============================*

More Stories
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*
पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*