धनबाद15सितम्बर24*श्रीमद्भागवत के चौथे दिन आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
धनबाद से बृजभूषण शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
मंदिर श्री राधा गोविंद जी निरसा में श्रीमद् भागवत का चौथा दिन है आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें सभी माताए बहने पीली साड़ी और पीले वस्त्र में आई हुई थी आज जन्मोत्सव पर ठाकुर जी की भवय झांकी निकाली गई जिसमें मंदिर में आई हुई सारी महिलाएं ठाकुर जी के भजन पर नाचने लगे ठाकुर जी के जन्म पर लोगों ने और आचार्य में बधाई थी भगवान के जन्म होते ही कारागार के सारे दरवाजे खुल गए और सभी द्वारपाल गहरी निद्रा में सो गए ठाकुर जी को लेकर नंद बाबा जमुना होते हुए गोकुल पहुंचे जमुना महारानी भी ठाकुर जी के चरण छूने के लिए नंद बाबा के सर तक आ गई यहां भागवत से लोगों को ऐसा लग रहा है जैसे वृंदावन धाम निरसा में ही आ गया है कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीरथ लाहा संजय तायल नोरंग खरकिया सुदामा महतो सीताराम खरकिया बृजभूषण शर्मा राजकुमार झा विजय गोपाल बृजवासी
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*