January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून16मार्च25*दून हाईवे पर गाड़ी खराब होने से मोहण्ड के जंगल में लगा वाहनों का लंबा जाम...*

देहरादून16मार्च25*दून हाईवे पर गाड़ी खराब होने से मोहण्ड के जंगल में लगा वाहनों का लंबा जाम…*

ब्रेकिंग न्यूज✍️

देहरादून16मार्च25*दून हाईवे पर गाड़ी खराब होने से मोहण्ड के जंगल में लगा वाहनों का लंबा जाम…*

*बिहारीगढ़:* दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर डाट काली मंदिर के समीप त्रीव मोड़ पर अचानक एक ट्राला ट्रक खराब हो जाने के कारण मोहण्ड के जंगल में गाड़ियों का पिछले कई घंटों से लम्बा जाम लगा हुआ है। मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर वन-वे ट्रैफिक चलाने का प्रयास किया, लेकिन कार चालकों की जल्दबाजी के चलते तमाम व्यवस्था धरी की धरी रह गई मोहण्ड तक गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई है इस संबंध में मोहण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार तेवतिया ने बताया कि रविवार को अधिक ट्रैफिक और जंगल में लगे हुए जाम की अधिकता के कारण एलिवेटेड रोड को वन साइड चलाए जाने के लिए व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। थोड़ी देर बाद एलिवेटेड रोड से वन साइड वाहन निकाले जाएंगे…

Taza Khabar