देहरादून 16 अगस्त 24*लोकेशन- रूड़की*
*संवाद्दाता- अरशद हुसैन (8077032828)*
*स्लग- कोलकाता घटना को लेकर चिकित्सकों मे रोष,प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन*
एंकर- कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर देश भर में रोष देखने को मिल रहा है। अलग-अलग जगहो पर चिकित्सक व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते हुए पीड़ित को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि रुड़की में भी जहां एक तरफ बीती रोज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले नगर के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया था वही आज रुड़की के बीएसएम चौक पर रुड़की केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपना रोष प्रकट किया साथ ही जॉइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की है। साथ ही साथ एक सख्त कानून भी लागू करने की मांग की है जिससे इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जा सके।
*बाईट- संदीप शर्मा (अध्यक्ष रूड़की कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन)*
**बाईट- अवनीश शर्मा (महामंत्री रूड़की कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन)*
*बाईट- अमित अग्रवाल (सदस्य संगठन)*
More Stories
जम्मू-कश्मीर 07अगस्त25*के उधमपुर में CRPF का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई जवानों के शहीद होने की खबर बेहद दुखद है।*
सुल्तानपुर7अगस्त25*नवागत एसडीएम प्रवीण कुमार ने बल्दीराय में संभाला कार्यभार*
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..