December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली29जुलाई*सफाई कर्मचारी शराब पी कर आते हैं और महिलाओं से बदतमीजी करते हैं

दिल्ली29जुलाई*सफाई कर्मचारी शराब पी कर आते हैं और महिलाओं से बदतमीजी करते हैं

दिल्ली29जुलाई*सफाई कर्मचारी शराब पी कर आते हैं और महिलाओं से बदतमीजी करते हैं

ये बवाना जे जे कॉलोनी का ई ब्लॉक 3 नम्बर शौचालय है जहां पर सफाई कर्मचारी शराब पी कर आते हैं और महिलाओं से बदतमीजी करते हैं अगर वो इनसे कूड़ा उठाने के लिए कहती हैं |ये सफाई कर्मचारी अगर किसी की दुकानो के आगे से कूड़ा उठाते हैं तो उसके पैसे लेते हैं | इनका हेड बालकिशन है ये सारा पैसा उठा कर बालकिशन को देते हैं और अगर ऐसा नहीं है तो ये सिर्फ चंद दुकानदारों का कूड़ा ही क्यों उठाते हैं| मेरी यहां के अधिकारियों से गुज़ारिश है के इस बालकिशन को और उसके कर्मचारियों को जल्द से जल्द सस्पेंड किया जाए और दूसरे कर्मचारियों को लगाया जाए| ये है केजरीवाल का दिल्ली मॉडल| अबकी बार जब चुनाव आए तो उन बरसाती मैंडको से पूछेगी जनता के जब हम गंदगी में रह रहे थे तब तुम कहा थे| ये वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ये दिल्ली की केजरीवाल और बीजेपी की एमसीडी सरकार के कानो तक पहुंचे|

Taza Khabar