October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली08जनवरी2023*दिल्ली की PWD सड़क बनी नाला, कोई नहीं देखने वाला,

दिल्ली08जनवरी2023*दिल्ली की PWD सड़क बनी नाला, कोई नहीं देखने वाला,

दिल्ली08जनवरी2023*दिल्ली की PWD सड़क बनी नाला, कोई नहीं देखने वाला,

दिल्ली की PWD सड़क बनी नाला, कोई नहीं देखने वाला, आम क्षेत्रीय नागरिक भेदभाव पूर्ण, गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर,भ्रष्टाचार का बोल वाला, विश्वकर्मा मार्ग को सीमेंट कंक्रीट से सुधार मरम्मत निर्माण कराने हेतु*।
👉 *आजादी के 75 साल बाद भी गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं दिल्ली विधानसभा पटेल नगर के अंतर्गत आनंद पर्वत थाना क्षेत्र के नागरिक*।
👉 *दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री, एवं मंत्री गण अधिकारी अपने बीवी बच्चों के साथ इस सड़क पर निकले और अपनी आंखों से देखें, आम जनों की पीड़ा*।
*संदर्भ‌:आनंद पर्वत स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) विश्वकर्मा मार्ग का सुधार मरम्मत विगत 10 वर्षों से ना कराने, भ्रष्टाचार, करोड़ों का घोटाला “सी.बी.आई.” जांच कराने हेतु* ।
*महोदया*
*आपके संज्ञान में लाना है कि दिल्ली न्यू रोहतक रोड, आनंद पर्वत फैक्ट्री एरिया होकर विधानसभा क्षेत्र पटेल नगर की कॉलोनी नेहरू नगर, प्रेम नगर को जाने वाला एक किलोमीटर लंबा “विश्वकर्मा मार्ग” वर्ष 2013 में दिल्ली नगर निगम से हस्तांतरित कर लोक निर्माण विभाग (PWD) को सुधार मरम्मत हेतु सौंपा गया*।
*दिनांक 26-09- 2013 को केंद्र एवं दिल्ली सरकार द्वारा पहली किस्त 8.69 करोड़ रुपए लोक निर्माण विभाग (PWD) को देकर विश्वकर्मा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया गया जो कि संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों द्वारा लीपापोती करके घटिया निर्माण कार्य कराया गया। निर्माण कार्य के कुछ वर्षों बाद ही यह सड़क उबड़ -खाबड़ एवं टूट -फूट गई। जगह- जगह गहरे गड्ढे हो गए*।
*सड़क पर गहरे गड्ढे एवं गंदा पानी निकासी का सही प्रबंध ना होने के कारण विश्कर्मा मार्ग नाला बन गया, जिससे आए दिन लोगों का गड्ढों व कीचड़ में गिरना, घायल होना, दुर्घटना होना,वाहनों का टूटना एवं जाम लगना शुरू हो गया*।
*विगत 10 वर्षों में इस सड़क का सुधार मरम्मत तो हुआ नहीं, किंतु सरकारी फाइलों में जरूर करोड़ों रुपए का गोलमाल, भ्रष्टाचार हुआ, ऐसा प्रतीत होता है क्योंकि इसके साथ बनाई गई दिल्ली की सभी सड़कों का निर्माण दो- तीन बार हो चुका है, आनंद पर्वत थाने की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण भी तीन बार हो चुका है और यह सड़क आज भी सड़ रही है, इसकी सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए*।
*आनंद पर्वत के इस विश्वकर्मा मार्ग का पुनः सुधार मरम्मत निर्माण कराए जाने को लेकर दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों को पिछले कई वर्षों से लगातार “स्मरण- पत्र” देते आ रहे हैं, विश्कर्मा मार्ग का कोई सुधार मरम्मत निर्माण कार्य नहीं किया गया है।*
*मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि बहरी गूंगी दिल्ली की सरकार के मंत्री नेता गण और उसके असंवेदनशील लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं और दिल्ली की पीड़ित जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।*
*दिल्ली के क्षेत्रीय विधायक गहरी नींद में सो रहे हैं जबकि विश्वकर्मा मार्ग उबड़ – खाबड़ गड्ढों की वजह से क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गड्ढों की वजह से कार में बैठी गर्भवती महिलाएं भी त्राहि-त्राहि करने लगती हैं और पीड़ा से परेशान होती हैं। गड्ढों की वजह से ओला और उबर कंपनी की गाड़ियां भी इधर आने को आनाकानी करती है। ऑटो रिक्शा भी जल्दी नहीं आते,ऐसा लगता है कि हम देश की राजधानी दिल्ली में नहीं रहते , हमारे साथ खुला भेदभाव, और गुलामों की जिंदगी जीने को मजबूर किया जा रहा है। दिल्ली के इस क्षेत्र में लोकतंत्र नहीं, जंगलराज है*।
*लोक निर्माण विभाग का कार्यभार संभालने के बाद उप- मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि “दिल्ली की सड़कें एक महीने के अंदर होंगी गड्ढा मुक्त” दिनांक 26 फरवरी 2022 को समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित भी कराई गई किंतु खेद के साथ कहना है कि उपमुख्यमंत्री का वायदा झूठ निकला*।
*अंत: हमारी अपील है कि दिल्ली में इस क्षेत्र के नागरिकों के साथ भेदभाव करने, गुलामों की जिंदगी जीने के लिए मजबूर करने एवं दिल्ली न्यू रोहतक रोड से पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनी नेहरू नगर, प्रेम नगर की ओर जाने वाला विश्वकर्मा मार्ग के निर्माण सुधार मरम्मत दिल्ली सरकार द्वारा ना कराने, और करोड़ों के भ्रष्टाचार किए जाने की जांच सीबीआई से करने एफ. आई. आर. दर्ज कर भ्रष्टाचार में लिप्त PWD सार्वजनिक निर्माण विभाग दिल्ली सरकार के अधिकारियों एवं नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करायें तथा विश्वकर्मा मार्ग का सीमेंट कंक्रीट से सुधार मरम्मत निर्माण करने- करवाने हेतु आदेश निर्गत कराने की कृपा करें*।
*सादर*,
👉 *कृपया जनहित में कृत कार्यवाही से हमें अवगत कराएं*।
*सूचनार्थ प्रतिलिपि:*
******************
1- *न्यायमूर्ति श्री अरुण कुमार मिश्रा जी*
माननीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, मानव अधिकार भवन नई दिल्ली -110023
2- *श्री विनय कुमार सक्सेना जी*, उपराज्यपाल दिल्ली सरकार दिल्ली।
राज निवास सचिवालय दिल्ली- 54
3 – *श्री अरविंद केजरीवाल जी*,
मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार, दिल्ली।
4 – *श्री मनीष सिसोदिया जी* उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण PWD मंत्री दिल्ली सरकार दिल्ली।
5- *श्री राजकुमार आनंद जी*
समाज कल्याणमंत्री दिल्ली सरकार दिल्ली।
6- *PWD हेल्पलाइन* सार्वजनिक निर्माण विभाग दिल्ली सरकार एवं सोशल मीडिया नेटवर्क।
*संलग्न छाया प्रति*:
1 -श्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार एवं संबंधित अधिकारियों को भेजे गए पत्र की प्रति।
2-विश्वकर्मा मार्ग में बहता गंदा पानी कीचड़ एवं गड्ढो के फोटोग्राफ्स।
3- पत्र दिनांक 18 नवंबर 2013 को लोक निर्माण विभाग(PWD) के सहायक अभियंता द्वारा दी गई जानकारी।
4 – दैनिक समाचार पत्र कटिंग “उप-मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री का बयान: दिल्ली की सड़कें एक महीने के अंदर होगी गड्ढा मुक्त” दिनांक 26 फरवरी 2022

दिनांक:08-01-2023
*भवदीय*
*अभय रत्न बौद्ध सचिव* सोसायटी आफ डिप्रैस्ड पीपुल फॉर सोशल जस्टिस(रजि.)
*निवास एवं कार्यालय*: बुद्ध कुटीर,284/सी-1, स्ट्रीट नंबर-8 नेहरू नगर,नई दिल्ली-110008
*M*:9899853744,
9540563465
*Email:* argautam48@gmail.com