टोंक24मई*श्री जगदीश मीणा पावटा जी का बरवाड़ा,अलीगढ़ ओर बरौनी में एससी एसटी के कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया
कल राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश मीणा पावटा जी के साथ सवाई माधोपुर और टोंक जिले के दौरे पर रहा जहा हमारा मीणा समाज धर्मशाला चौथ का बरवाड़ा,अलीगढ़ ओर बरौनी में एससी एसटी के कार्यकर्ताओ द्वारा माल्यार्पण,साफा पहनाकर स्वागत किया गया,इस दौरान शिवाड में घुमेश्वर महादेव,चौथ माता जी,मीनेश भगवान के मंदिर जाकर दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की,इस अवसर पर मीणा समाज धर्मशाला अध्यक्ष श्री भेरू लाल मीणा,गोपी लाल मीना,एडवोकेट अजय मीना,रामजीलाल मीना,हेदरीपुरा के पूर्व सरपंच इंद्रराज मीना,प्रदेश सचिव राजू लाल मीणा,दीपक मालाकार,श्रीमती सोमवती मीणा, पुष्पा मीणा,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष मुनीम मीणा, सीआर फोरूलाल मीना,पूर्व सीआर राधेश्याम वर्मा,मेघराज मीना,सूरजमल मीणा,भवानी शंकर मीणा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे !” स्वागत सम्मान के लिए सभी बंधुओ का हार्दिक आभार”
# डॉ. नरेश कुमार मीणा#
प्रदेश महामंत्री, एससी एसटी विकास परिषद राजस्थान
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*