टोंक21अक्टूबर**टोंक विधानसभा के ग्राम निमोला में देव क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन हुआ
*टोंक विधानसभा के ग्राम निमोला में देव क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया देव क्रिकेट कल्ब द्वारा माला व साफे से मान सम्मान किया गया तथा अकबर खान ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा हैं कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जहां खेल से हमारा स्वास्थ्य एकदम फिट रहता है वहीं इस खेल के माध्यम से हम हमारे गांव हमारे जिले व हमारे देश का नाम रोशन कर सकते हैं मौजूद रहें काबरा सरपंच सुरझान,डीआर सम्पत महुआ, हरीशंकर गुर्जर, पटेल रामस्वरूप चौधरी, हरभजन मीणा, राजेश, दिलखुश आदि*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*