टोंक02जून*कॉलोनी वासियों ने NH12 से कनेक्ट WBS सी.सी. रोड़ के लिए सभापति महोदय को ज्ञापन सौंप कर मांग की
अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान के अथक प्रयासों से टोंक सभापति अली अहमद जी द्वारा स्वीकृत मालवीय नगर, ओम विहार,राजनगर, आज़ाद नगर, वन विहार, शांति विहार, आदि में ऐतिहासिक 1 किलोमीटर लम्बें नाले निर्माण के कार्य के पूर्ण होने पर सभी बस्तियों वासियों ने अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान, सभापति अली अहमद, सहायक अभियंता धर्मेन्द्र मीणा जी, पूर्व उपसभापति सलीमउद्दीन खांन, आदि का साफा बँधवाकर व माला ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया तथा सभापति अली अहमद जी द्वारा नाला निर्माण के निरीक्षण के दौरान कॉलोनी वासियों ने NH12 से कनेक्ट WBS सी.सी. रोड़ के लिए सभापति महोदय को ज्ञापन सौंप कर मांग की जिस पर सभापति महोदय ने सहायक अभियंता धर्मेन्द्र मीणा जी को निर्देशित करते हुए WBS CC रोड़ निर्माण के लिए आदेश प्रदान किए मौजूद रहें पूर्व उपसभापति सलीमउद्दीन खांन साहब, जिशान मुदस्सर, प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, रामगोपाल मीणा, हरीनारायण बैरवा, रामजस टाटावत, आरिफ़ भाई, पंडित रामेश्वर प्रसाद, सुशील सैन, ख़ुर्शीद खांन, पंडित जितेंद्र जोशी, फोरेस्टर कजोड मीणा ,सलीम खांन, आसिफ भाई, जाफर अली, रईस अंसारी, शाहिद लाहौरी,जुम्मा खां आदि*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*