*बैंककर्मी ट्रेन के आगे कूदा, 8 टुकड़ों में मिली लाश:*
झांसी27फरवरी25*मैनेजर ने धोखे से 26 लाख का लोन कराया, परेशान होकर जान दी
~~~~~~~~~~~~~
झांसी में गुरुवार को ICICI बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर (RE) ने सुसाइड कर लिया। वह सुबह घर से रिजाइन देने के लिए निकला। रास्ते में ट्रेन के आगे कूद गया। टक्कर के बाद शव के चीथड़े उड़ गए। हाथ पैर सब अलग-अलग पड़े थे।
सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंची। 50 मीटर एरिया से शव के 7-8 टुकड़ों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोप है कि सीनियर मैनेजर उसे प्रताड़ित कर रहा था। उसने युवक की आईडी पर 26 लाख का फर्जी लोन कर दिया था। इससे दुखी होकर उसने जान दे दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के पास की है।
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*