झांसी 31 अक्टूबर 2022*अपना दल एस के तत्वाधान में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनायी गयी
अपना दल एस के तत्वाधान में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती दूधनाथ सर्वोदय महाविद्यालय मैं संपन्न हुई। सभी अतिथियों ने महापुरुष लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। अहमद खान मंसूरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें सीखने की जरूरत है तथा ऐसे महान विचारक जिन्होंने 562 रियासतों को मिलाने का काम किया। प्रोफेसर रामचंद्र पटेल ने कहा जब तक हम अपने महापुरुषों को नहीं पड़ेंगे तब तक ज्ञान नहीं होगा उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। आरके अहिरवार ने कहा देश में प्रथम प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरे देश से उनके नाम हजारों पत्र समर्थन मैं आए हुए थे लेकिन प्रधानमंत्री नहीं बनाया अगर वह प्रधानमंत्री होते तो आजादी के बाद देश खुशहाल होता। संचालन दूधनाथ ग्रुप प्रबंधक अपूर्व पटेल ने किया आभार दीपू पटेल ने किया
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*