झांसी 28 अक्टूबर22*ग्राम खिलारा में चित्रकूट धाम के आये संत महात्मा।
गुरुमंत्र लेने के बाद भी शिष्य द्वारा मंत्र का जाप नियमित नही करने एवं आज्ञा का पालन नही करने से भक्त का कल्याण नही हो सकता है। यह उद्गार ग्राम खिलारा स्थित श्रीराम हर्षण कुंज वाटिका में व्यक्त करते हुए दीनबंधुनाथ दास चित्रकूट धाम ने व्यक्त करते कहा कि गुरु जी द्वारा दिखाए गए मार्ग एवं दिए गए गुरु मंत्र का जाप करने से मनुष्य का कल्याण अवश्य ही हो जाता है। उन्होंने शिवजी की पूजा का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि आप अपनी राशि के अनुसार भोलेनाथ जी की पूजा करें तो शिवजी अत्यंत प्रसन्न होते है। राशि अनुसार भोले शंकर की पूजा से मनोवांछित सभी कामनाओं की पूर्ति भी होती है। सत्संग में राज मंदिर के पुजारी बिशंबरदास महाराज, द्वारका प्रसाद द्विवेदी, योगेंद्र द्विवेदी, संतोष द्विवेदी, सुरेशचंद, रमेश कुमार, राजू विश्वकर्मा, संजीव द्विवेदी, सुरेन्द्र द्विवेदी, आषुतोष द्विवेदी, गोपाल, रविशंकर द्विवेदी, प्रिंस कुमार, नित्या, गुड्डन, सोमभ्रया, उमेश विश्वकर्मा सहित अनेक महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*