झांसी 22 नवंबर । अमृत सरोवर तालाब से दूसरे गांव के एक व्यक्ति द्वारा चोरी छुपे पानी निकाल लेने की शिकायत पुलिस तथा बीडीओ से की गई है।
लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धायपुरा निवासी मुकेश कुमार अहिरवार पुत्र मनोहर प्रधान प्रतिनिधि तथा ग्राम निवासी बशीर खान ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत धायपुरा से एक किलोमीटर दूर अमृत सरोवर तालाब वर्ष 2022 में बनवाया गया है। जिसमें बरसात का पानी एकत्र है लेकिन 4 दिन पहले भदरवारा ग्राम के मजरा सुरउआ निवासी एक व्यक्ति ने साइफन द्वारा तालाब से लगातार तीन दिनों तक पानी चोरी से निकालकर अपने खेत में ले गया है। हम लोगों को जब मालूम चला तो मना किया लेकिन वह अपनी मनमानी करता रहा जिससे डाला गया उसका पाइप को निकालकर साथ ले आये है। लेकिन तब तक तालाब का काफी पानी चोरी से निकाल लिया है। पुलिस से उक्त व्यक्ति के खिलाफ जांचकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*