इफको खाद की दुकान का फीताकाटकर किया गया शुभारंभ।
झांसी 21 अक्टूबर 2022*इफको खाद की दुकान का उद्घाटन किया गया
ग्राम पंचायत ढिमलौनी में मऊरानीपुर में इफको खाद की दुकान का उद्घाटन अहमद खान मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच प्रभारी आजमगढ़ मंडल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान आरके अहिरवार, भान प्रताप सिंह, रहीस पटेल देवरीघाट, अमर सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस, प्रदीप पटेल देवरीघाट, पीसी गुप्ता ,अभय प्रताप सिंह, निर्भय पटेल, अमन पटेल, जय पटेल आदि मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*