झांसी 13 दिसंबर। जमीन के पट्टे की नाप कराने के लिए किसान ने तहसील में दिया ज्ञापन।
पट्टे की जमीन की नापजोख कराने के लिए पीड़ित किसान ने उप जिलाधिकारी का खटखटाया दरवाजा। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मथुपूरा निवासी किसान लखनलाल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि पट्टे की जमीन पर गांव के कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए है। जिससे पीड़ित द्वारा कई बार तहसील में शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है। जिससे किसान ने एक बार फिर से जमीन के पट्टे की नाप कराए जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
दिल्ली28अक्टूबर25*एसिड अटैक का मामला सरासर फर्जी निकला
नई दिल्ली28अक्टूबर25*महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और संपूर्ण राष्ट्र के लिए सुख-शांति की कामना की।
अयोध्या28अक्टूबर25“जय सिया राम” के जयघोष से गूंजा सरैठा गाँव,संपन्न हुआ श्रीराम-सीता विवाह