झांसी 03 दिसंबर। शोपीस बने सार्वजानिक शौचालय। दो वर्ष पूर्व मऊरानीपुर विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों रुपयों की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्व प्रधानों व सचिवों द्वारा कराया गया था। जिससे संचालन के लिए ग्रामों में गठित समूह के अंतर्गत गांव की 2 महिलाओं को साफ सफाई के लिए मानदेय पर रखा गया है। इसके बाद भी ग्रामों में सामुदायिक शौचालय का संचालन बंद पड़ा हुआ है। जबकि तैनात महिलाओं को मानदेय का भुगतान पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?