झांसी 03 दिसंबर। खजुराहो नेशनल हाईवे पर बरिया वेर के नजदीक एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया।
जिसमें चार पहिया कारों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि लगातार एक के बाद एक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। जिसमें आज फिर एक बार 2 चार पहिया कारों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक रॉन्ग साइड राइट साइड में चल रहे दो गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक गाड़ी मऊरानीपुर की तरफ जा रही थी तो दूसरी झांसी की तरफ जा रही थी। जैसे यह गाड़ियां नेशनल हाईवे पर वरिया बेर के पास पहुंची तभी दोनों गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत गई। लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही देखते-देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही वाहनों की कतारें दोनों तरफ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर सड़क को सुचारू कराया। इस घटना में किसी के भी गंभीर रूप से हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*