झांसी 03 दिसंबर। खजुराहो नेशनल हाईवे पर बरिया वेर के नजदीक एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया।
जिसमें चार पहिया कारों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। आपको बता दें कि लगातार एक के बाद एक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। जिसमें आज फिर एक बार 2 चार पहिया कारों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के मुताबिक रॉन्ग साइड राइट साइड में चल रहे दो गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक गाड़ी मऊरानीपुर की तरफ जा रही थी तो दूसरी झांसी की तरफ जा रही थी। जैसे यह गाड़ियां नेशनल हाईवे पर वरिया बेर के पास पहुंची तभी दोनों गाड़ियों में आमने-सामने भिड़ंत गई। लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही देखते-देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। साथ ही वाहनों की कतारें दोनों तरफ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर सड़क को सुचारू कराया। इस घटना में किसी के भी गंभीर रूप से हताहत होने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,