झाँसी31जुलाई*फोरलेन पर बैठे अन्ना जानवर वाहन चालक हो रहे दुघर्टना ग्रहस्त।
मऊरानीपुर (झांसी)। एक और प्रदेश सरकार द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है की गांव गांव में अन्ना पशुओं के लिए गौशालाएं संचालित की जा रही है। वहीं धरातल पर कुछ और ही तस्वीर देखने को मिल रही है। यह उद्गार उत्तरप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान व्यकत करते हुए कहे उन्होंने कहा की झांसी से लेकर पहाड़ी बांध फोरलाइन तक एवं सिद्धपुरा से लेकर खिलारा, भड़रा, देवरीघाट के बीचोबीच से निकले झांसी, मिर्जापपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह अन्ना जानवरों के झुंड के झुंड सड़को पर डेरा डालकर खड़े व बैठे रहते है। जिससे वहां से निकले वाले राहगीरों एवं वाहनों से अन्ना जानवरों की वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे है। वही कुछ लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से गांव गांव में पशुओं की गड़ना कराकर गौशालाएं बनवाए जाने की मांग की है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या , सांसद पप्पू यादव ने किया शोक व्यक्त।
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा