झाँसी28मार्च24*होलिका दहन से शुरू हुए होली पर्व के चलते मनाया जा रहा होलिकोत्सव।
मऊरानीपुर। होलिका दहन से शुरू हुए होली पर्व के चलते भाईया दोज का त्योहार ग्रामीणों क्षेत्रों के अंचलों में धूमधाम व हषोल्लास के साथ खिलारा, बसरिया, भण्डरा, देवरीघाट, पुरवा, नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, घाटकोटरा, पठा, ढ़करवारा, हरपुरा, पंचमपुरा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, कुअरपुरा, भदरवारा , बुखारा, बड़ागांव, चुरारा, मथूपुरा, टकटौली, मैलवारा, बख्तर, कैलुआ, बीरा, धौरा, सितौरा, खरकामाफ, चुरारी, पिपरोखर, कंजा, चितावत, सिगरवारा, हीरापुर, रौनी आदि ग्रामों में मनाते हुए बहिनों ने भाईयों के माथे पर मंगल तिलक कर भाईयों की सुख-समृद्धि की कामना की। वही भाइयों ने भी बहिनों की आजीवन रक्षा करने का वचन देते हुए उपहार दिए।
मऊरानीपुर। भाई दोज के महान पर्व के साथ ही हुरियारों ने एक दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगाकर होली के पावन पर्व की बधाईयां दी। वही झांसी ललितपुर सीट से लोकसभा के दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के बनाये गये उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने ग्राम पंचायत बीरा में पहुंचकर वहां वषों से चले आ रहे फागोत्सव में हिस्सा लेकर हरसिद्धि मां के दरबार में जाकर आशीर्वाद लिया। इस मंदिर की वर्षों से मान्यता चली आ रही है कि जो भी भक्त आकर मत्था टेकता है उसकी माता हर मनोकामना पूरी करती है। इस दौरान पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, पिंका शर्मा भदरवारा, भाजपा चुरारा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा अटारन, सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा, राहुल सिंह सोलंकी पुरवा, जगतराज रिछारिया देवरी घाट, देवेन्द्र खरे प्रधान, बालकृष्ण खरे बीरा, बृजेश पटेल बसरिया साथ रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत भण्डरा, खिलारा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, कुअरपुरा, खकौरा, हरपुरा, पंचमपुरा, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, पठा ढ़करवारा, हरपुरा, पंचमपुरा आदि ग्रामों में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया, तहसील अध्यक्ष राजाराम राजपूत, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र द्विवेदी आदि भ्रमण करते हुए बताया कि मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में एक से लेकर तीन मार्च तक अनावृष्टि, ओलावृष्टि से रबी फसलें प्रभावित हुई थी। जिसके एवज में किसानों को मिलने वाला मुआवजा तथा फसलीय बीमा पॉलिसी धारकों को धनराशि बैंक खातों में नही भेजी गई है। जिससे किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि तीस मार्च तक उपरोक्त ग्रामों के किसानों के बैंक खातों में धनराशि नही भेजी गई तो मजबूर होकर किसानों के हक को लेकर सड़कों पर निकल पड़ेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने दो दिनों में मुआवजा राशि व फसल बीमा की धनराशि किसानों द्वारा दिए गए बैंक खातों में भेजे जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई है।
मऊरानीपुर। श्रीसांई पैलेस मऊरानीपुर में श्याम प्रेमियों द्वारा बुधवार को होली मिलन समारोह आयोजित कर बैठक की गई। जिसमें कहा गया कि आगामी जून महिने में आयोजित होने वाले चतुर्थ श्याम महोत्सव को लेकर हेतु विचार विमर्श के आलावा बाबा श्याम के आशीर्वाद से दो गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराने के लिए निर्णय लिया गया। इस दौरान बताया गया कि जिन बच्चियों के माता पिता न हो या कोई इनमें से एक न हो। साथ ही वर्तमान परिस्थिती अच्छी नही हो और उनका सम्बन्ध कहीं तय हो गया हों। जिससे इच्छुक परिवार का व्यक्ति समिति संपर्क कर सकता है।
More Stories
लखनऊ12अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर