झाँसी25जुलाई*कावड़ियों के आने जाने के लिए किया गया रास्ता सुनिश्चित
मऊरानीपुर। देवरी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सावन मास के चलते कावड़ियों के लिए शेष बचे तीन सोमवारों को फोरलेन की एक साइड बंद करके कावड़ियों को तथा दूसरी साइड पर झांसी से खजुराहो आने जाने वाले वाहन के लिए रास्ता सुनिश्चित किया गया है। जिससे मऊरानीपुर से पहाड़ी बांध तक फोर लाइन पर पड़ने वाले ओवरटेक, कटों के रास्तों को संबंधित पीएनसी कंपनी द्वारा वेरी कटिंग लगाकर एक साइड बनाकर बंद कर दिया गया है। जिसमें 25 जुलाई सोमवार को सुबह से शाम तक एक तरफ कावड़ियों के जत्थों के आने जाने तथा दूसरी तरफ से वाहनों की आवाजाही जारी बनी रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि धसान नदी स्थित देवरीघाट बांध पर कावड़ियो के स्नान के लिए घाट पर रस्सी बांधकर स्थान सुनिश्चित कर लिया गया है। तथा उसके आगे किश्तियो पर गोताखोर एवं पुलिस के जवान सोमवार को दिन भर तैनात रहेंगे साथ ही बांध के गहराई व ऊंचाई वाले स्थान को बंद कर देने के साथ ही रोशनी एवं विश्राम गृह में ठहरने की कांवरियों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा