झाँसी23अक्तूबर *झाँसीखराब फसलों का किया गया अवलोकन।
झांसी 23 अक्टूबर 2022 । क्षेत्र के किसानों ने कृषि एवं राजस्व विभाग से खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट किया गया सर्वे अनुसार दलहनी एवं तिलहनी फसलों में हुए शत् प्रतिशत नुकसान की भरपाई शासन प्रशासन से जल्द कराये जाने की मांग की है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि उर्द, मूंग, तिल, मूंगफली की फसलें अतिवृष्टि की भेंट चढ़ जाने से क्षेत्र के किसानों का इस साल का दीपावली का पावन पर्व फिका फिका चल रहा है। बालकृष्ण, गोविंदास अहिरवार, श्यामलाल अहिरवार, भगवत प्रसाद, कमलापत, बलराम, देवप्रकाश, रामदास, छोटेलाल, काशीप्रसाद, रामपाल, रामभरोसी, रामलाल, जालम प्रसाद, दीपनारायण, राजकुमार, दमरुलाल, विवेक कुमार, जमुना प्रसाद, मुन्नालाल, रामशरन, गोविंद सिंह, मोतीलाल सोनी, हरिशचंद कुशवाहा, दीनदयाल, घनश्यामदास, रामबहार, आदि किसानों ने एसडीएम मऊरानीपुर से अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ फसलों की क्षतिपूर्ति जल्द दिलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम पंचायत खिलारा बसरिया के हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र राजपूत एवं कदौरा गांव के लेखपाल दिलीप कुमार ने बताया कि किसान अपने नाम की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक छाया प्रति दीपावली पर्व के बाद कार्यालय समय में जमा कर दें। जिससे उन्हें उर्द, तिल आदि खरीफ फसलों में हुई क्षतिपूर्ति की धनराशि किसानों के खातों में शीघ्र भेजी जा सके।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!