झाँसी23अक्टूबर33/11 विद्युत उप केंद्र भण्डरा के अंदर खड़ी घास फूस।
झांसी 23 अक्टूबर 2022। दीपावली के पावन पर्व के चलते जहां हर एक जगह साफ सफाई हो रही है वही ग्राम भंड़रा के नाम से खिलारा गांव में बना विद्युत उप केंद्र के अंदर लगे 5 एंपियर की बड़े-बड़े ट्रांसफॉर्म के पास घास फूस खड़ी होने से कभी भी आगजनी होने का खतरे के साथ उसमें जहरीले जीव जंतु रैगते रहते है। इस संबंध में विभाग को अवगत कराने के बाद भी तैनात अधिकारी, कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। वही विद्युत उपकेंद्र भण्डरा के तहत आने वाले बिजली घर से क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में सप्लाई की जाती है। जिसमें इन दिनों रोस्टर के अनुसार सप्लाई नही मिलने के अलावा अघोषित कटौती लगाकर की जा रही है। वही दीपावली के पावन पर्व के चलते बराबर लाइट चालू रखने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी रविवार शाम चार बजे से साढ़े छः बजे तक अघोषित बिजली कटौती होने से क्षेत्रवासी भारत एवं पाकिस्तान के मध्य हुआ 20, 20 विश्वकप का मैच देखने से वंचित रहे। स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रतिदिन शाम पांच से सात बजे की जा रही कटौती से भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों ने बताया कि शाम को जब बच्चों का पढ़ने का समय होता है। उसी समय विद्युत कटौती कर दी जाती है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से विद्युत कटौती का शेड्यूल बदले जाने के साथ ही अघोषित कटौती को बंद किए जाने की मांग विभाग के अधिकारियों से की गई।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*